प्रिया बाथरूम में धीरे धीरे कदम रख कर चल रही थी, उसे वास्तव में डर लग रहा था। जब प्रिया बाथरूम के आईने के पास आई तो वही आवाज़ आईने से आई इस बार, प्रिया मरियम को बुलाने के लिए भागी लेकिन जब उसने उसका चेहरा देखा, प्रिया चिल्लाने लगी, मरियम का चेहरा खून से भरा हुआ था और वह मर चुकी थी।