Listen

Description

( पीपल वाला भूत )

यह घटना एक हकीक़त है जो मेरे सामने की है! मेरे गाँव से एक किलोमीटर दूर एक बड़ा सा पीपल का पेड़ है! वह एक विशाल पेड़ है जिसकी शाखाएं लम्बी-लम्बी और ऊपर से नीचे की और आकर ऊपर की ओर मुडी हुई मोर के आकर की है! वह पेड़ देखने मैं इतना भयानक लगता है कि उस दिन कि घटना को जब जब याद करता हु मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं! उस पेड़ की शाखाएं कम से कम आधे बीघे मैं फेली हुई हैं! शायद आप लोगों मैं से कोई मानता हो या न मानता हो लेकिन मैं ज़रूर मानता हूँ की भूत चुडेल आत्मायें होती है!

हर गली हर चौराहे पर ऐसी बुरी आत्मायें होती हैं! वो तक तक हमे नहीं दिखती जब तक वो हमे दिखना नहीं चाहती हैं! यह आत्मायें जब दिखती हैं जब किसी की राशि उस आत्मा से मिल जाये।