जब सौरभ की गाडी एक चुड़ैल ने की बीच रोड में खराब और फिर उसके साथ जो किया वो सुन आप भी रह जाओगे हैरान। लेकिन ये बात है 2018 की एक दिन सौरभ के साथ ऐसा कुछ हुआ जिए देख सौरभ की रूह काँप गयी। एक दिन अपनी मिठाई की सप्लाई कर सौरभ विवाह समारोह से लौट रहा था। रात भी भूत हो चुकी थी, सौरभ आज अकेला ही था वैसे और समय उसका दोस्त भी मिठाई की सप्लाई क लिए उसके साथ जाता था मगर इस बार वो सौरभ के साथ नहीं था। अचानक ही उसके गाडी के आगे एक काली बिल्ली आगई, सौरभ गाडी रोकता उससे पहले ही वो बिल्ली उसकी गाडी के निचे आगई। सौरभ ने गाडी रोकी और गाडी से बहार निकला आस पास देखा तो वो बिल्ली कहि नहीं थी, उसे समझ ही नहीं आया की आखिर वो बिल्ली गयी तो कहा गयी, सौरभ ने तुरंत गाडी में बेथ गाडी भगाना शुरू करदी उसके मैं में बार-बार तरह तरह विचार आरहे थे। की वो काली बिल्ली को मैंने मार दिया अब तो अपशगुन हो चूका है, मेरा क्या होगा ? ऐसे कई विचार बार बार उसके मन में आ रहे थे।