हिंदी सिनेमा में 50 का दशक आते-आते सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वालीं सुंदरियां फिल्मों में आने लगीं। इसकी शुरुआत नूतन (Nutan) से हुई, जो 1952 में 16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं। उनके बाद जब 14 साल की उम्र में 1954 में लीला नायडू (Leela Naidu) मिस इंडिया बनीं, तो उन्हें फिल्मों में लाने की तैयारी शुरू कर दी। लीला नायडू हालांकि मुंबई में पैदा हुई थीं मगर उनकी शिक्षा दीक्षा जेनेवा और स्विटजरलैंड में हुई थी। उनके परमाणु भौतिकविद पिता पट्टीपति रामैया नायडू नोबल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी के लिए काम कर चुके थे और वह यूनेस्को से लेकर टाटा कंपनी में सलाहकार भी रहे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#LeelaNaidu #RajKapoor #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma