Listen

Description

मनोज कुमार ने फिल्मों में 1957 में कदम रखे थे। उनकी पहली फिल्म 'फैशन' थी, जिसमें उन्होंने 80 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था। डेब्यू फिल्म के तीन साल बाद मनोज कुमार को 'कांच की गुड़िया' में लीड रोल मिला था। इसके बाद मनोज कुमार ने कई यादगार फिल्में कीं। इनमें 'पिया मिलन की आस', 'हरियाली और रास्ता', 'शहीद', 'वो कौन थी', 'दो बदन', 'हिमालय की गोद में', 'गुमनाम' और 'सावन की घटा' के अलावा 'पूरब और पश्चिम', 'यादगार', 'मेरा नाम जोकर', 'बलिदान' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी ढेरों फिल्में शामिल हैं।