राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल कपाड़िया जल्दी ही मां बन गईं और बच्चों में बिजी रहने लगी. कुछ साल बाद ही राजेश और डिंपल के रिश्तों में तल्खी आई तो उनसे अलग रहने लगी. ऐसे में एक बार फिर फिल्मी दुनिया में काम करने का मन बनाया, लेकिन इस बीच 10-11 साल गुजर चुके थे. कहते हैं कि डिंपल कपाड़िया ने जब फिल्मी पर्दे पर दोबारा कदम रखने की ख्वाहिश जताई तो कोई फिल्म एक्टर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं हुआ. इसकी वजह थे राजेश खन्ना, ‘ऊपर आका नीचे काका’ जैसे स्लोगन फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे. ऐसे में कोई नाराजगी मोल लेना नहीं चाहता था.