अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म इडंस्ट्री में जड़े जमाने से पहले काफी संघर्ष किया है. अपनी एंग्री यंगमैन वाली इमेज को पाने से पहले अमिताभ ने सालों तक काफी उतार चढ़ाव देखे. फिर वह अभिनेता प्राण के साथ फिल्म 'जंजीर' में नजर आए और एंग्री यंगमैन वाली इमेज के बाद उनकी किस्मत का सितारा चमका. इस फिल्म को देखने के बाद प्राण ने तुरन्त अमिताभ को फोन किया था और कुछ ऐसा कहा था जो बाद में सच हो गया. फिल्म 'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था.
L