राज कपूर के बेटे और एक्टर ऋषि कपूर की शादी में दत्त परिवार को भी बुलाया गया था. इस बात का ज़िक्र ऋषि कपूर की ओटोबायोग्राफी बुक 'खुल्लम खुल्ला' में भी किया गया है. दरअसल, दोनों परिवारों के बीच ऋषि कपूर की शादी के बाद ही नजदीकियां शुरू हुईं थीं. तब नरगिस से ऋषि की मां कृष्णा कपूर ने बात भी की थी.