हेलन एक ऐसी अदाकारा रहीं, जिन्होंने फिल्मों में तरह-तरह के अभिनय किरदार निभाए. उन्हें हिंदी फिल्म की आइटम नंबर क्वीन भी कहा गया. कहते हैं उनके डांस के आगे बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी फीकी पड़ जाती थी. हेलेन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हेलेन अपने जमाने के उन सितारों में हैं, जिनकी रोशनी आज तक बरकरार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेलन की सलीम खान के साथ दूसरी शादी थी, क्योंकि अपनी पहली शादी से वह बुरी तरह परेशान हो गईं थी. अपनी पहले पति के के ना सिर्फ उन्होंने जुल्म सहे, पहले पति ने उन्हें कंगाल तक बना दिया था.