Listen

Description

रंगमंच, फ़िल्म और टीवी में शानदार सफर तय करने वाली अभिनेत्री सुषमा सेठ का आज 83वां जन्मदिन है। 15 साल की उम्र में 75 साल के नवाब का किरदार निभाने वाली सुषमा ने 20 साल से अधिक समय थियेटर को दिया और फिर 42 की उम्र में जब फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा तो घर-घर की दादी बन गईं। सुनिए सुषमा सेठ की पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ।