रेखा की मां पुष्पावल्ली दक्षिण फिल्मों में नाम कमा रही थीं, उन दिनों जेमिनी स्टूडियो में काम करने वाले वासन से पुष्पा का संबंध था, फिर कुछ दिनों बाद ये रिश्ता एक दूसरे नए लड़के से बना वो लड़का बाद में जेमिनी गणेशन कहलाया। जेमिनी गणेशन ने रेखा को कभी अपना नाम नहीं दिया। कैसा रहा पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन का सफर। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ।