Listen

Description

साल 1946 में बननी शुरू हुई फ़िल्म मुगले आज़म साल 1960 में रिलीज़ हुई। तब 60 के दशक में मुगले आज़म के टिकट की कीमत 100 रुपए थी जबकि बाकी फ़िल्मों की महज़ एक रुपए। 60 साल की मुगले आज़म की कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ।