डबलिन की रहने वाली एक 21 साल की लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई है, जिसको सुन कोई भी सिहर उठेगा। डबलिन की रहने वाली एक 21 वर्षीय आइचा दूनिया (Aicha Dounia) का कहना है कि उसके पिता ने उसके साथ 12 सालों तक रेप किया है। वह हर रात उसके साथ सोते थे और उसका यौन उत्पीड़न करते थे। अपने ही पिता द्वारा यौन उत्पीड़न की सच्चाई आइचा ने अब जाकर बहादुरी से दुनिया के सामने रखी है। आइचा का कहना है कि उसने अपनी आपबीती इसलिए बताई है ताकि दूसरी लड़कियों की मदद हो सके।