राजेश खन्ना जैसा अद्भुत सितारा सदियों में एक बार होता है जिसको लेकर जनता की दीवानगी आसमान छुए. एक के बाद एक 15 सुपरहिट फिल्में देकर काका ने बुलंदी को छू लिया. एक बार काका पत्रकार रजत शर्मा के शो आप की अदालत में मेहमान बनकर आए, जिसका किस्सा सालों बाद रजत शर्मा ने सुनाया.