दिवंगत अभिनेता राज कुमार (Raj Kumar) अपने दमदार संवाद के साथ ही अक्खड़ स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। उनके कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं। इंडस्ट्री में लोग उनको सनकी तक कहा करते थे, इसकी वजह उनका रोबीला स्वभाव था। उनके एक डायलॉग पर सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठता था। वो अपने संवाद से दर्शकों का दिल जीत लेते थे। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर थे।
#RajKumar #AapkiFarmaish #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma