Listen

Description

मुंबई का सबसे पहला माफिया डॉन करीम लाला ही था, जिसे अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान भी रियल डॉन मानते था. कहा जाता है कि मुंबई में करीम लाला के नाम का बोल बोला था. वो जहां भी कदम रख दे, लोग डर से थर-थर कांपने लगते थे. मुंबई डॉन रहते हुए उसका नाम कई गैर-कानूनी कामों में शुमार था. यही नहीं, कहते हैं कि करीम लाला इतना पावरफुल था कि उसने एक बार बीच बजार दाऊद इब्राहिम की पिटाई कर दी थी.