सिर पर बंधी भारी सी पगड़ी और घुमावदार भारी मूछों वाला हिंदी सिनेमा का वो डाकू, जिसे दर्शकों ने 70 के दशक में अजीत (Ajit Khan) के रूप में देखा. कुछ फिल्मों में अजीत का ये अंदाज दिखा, तो वहीं, दूसरी तरफ सिनेमा में छाने वाले अजीत कई फिल्मों में सूट बूट पहने पढ़े-लिखे विलेन के रूप में भी नजर आए