एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘शोले’ के लिए उन्होंने ही अमिताभ का नाम सजेस्ट किया था। साथ ही सलीम खान ने ये भी बताया था- ‘ये एक फंक्शन की बात है, अमिताभ ने वहां कहा था कि शोले उन्हें धर्मेंद्र की वजह से मिली है। तो मुझे इस बात से बहुत दुख पहुंचा, तकलीफ हुई। मुझे बहुत गुस्सा आया था। उनके करियर के शुरुआती दौर में मैं हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ा रहा और उनकी हर जगह मुनासिब हो सिफारिश की थी। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.