Listen

Description

बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग अफगानिस्तान (Afghanistan) में हो चुकी है। इसमें हेमा मालिनी (Hema Malini) और फिरोज खान (Firoz Khan) की फिल्म ‘धर्मात्मा’ से लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म ‘खुदा गवाह’ तक शामिल है। कहा जाता है कि जिस वक्त अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी, वहां तालिबान संगठन प्रभाव में नहीं था। हालांकि मुजाहिदीन संगठन देश में तब भी मौजूद था। लेकिन खास बात तो यह है कि मुजाहिदीन ने जब अमिताभ बच्चन के आने की खबर सुनी तो उन्होंने वहां अपनी सभी आतंकी घटनाएं रोक दीं।
#AmitabhBachchan #Afghanistan #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma