Listen

Description

फिल्म डॉन का फेमस गाना 'खाइके पान बनारसवाला' गाना देव आनंद की साल 1973 में आई फिल्म 'बनारसी बाबू' के लिए लिखा गया था। ये तब शूट किया गया जब फिल्म पूरी हो चुकी थी। इस गाने को इंटरमिशन के बाद इसलिए रखा गया था, ताकि इस एक्शन पैक्ड फिल्म को थोड़ा बैलेंस किया जा सके। इसके साथ ही आपको बता दें कि 'डॉन' के प्रोड्यूसर नरीमन इरानी लगभग 12 लाख रुपए के कर्ज में डूबे थे। जिसके बाद उन्हें फिल्म बनाने की सलाह दी गई। ऐसे में फिर 'डॉन' फिल्म बनी थी. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.