'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है' इस डायलॉग को आज भी घर-घर में साधारण बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल किया जाता है. 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन' के इस डायलॉग ने अमिताभ बच्चन को हिट किया. 'डॉन' हिंदी सिनेमा की क्लासिक और कल्ट फिल्मों में से एक है, जो शुरुआत में तो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, लेकिन जब चली तो ऐसी चली की छप्पर फाड़ कमाई के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. लेकिन बदकिस्मती से इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसके प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की मौत हो गई। सुनिए पूरा किस्सा