बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि जब 1984 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इलाहाबाद (प्रयागराज) से हेमवंती नंदन बहुगुणा (Hemwanti Nandan Bahuguna) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे तब उनकी शुरुआत अच्छी नहीं थी। मतदान के पहले चरण में अमिताभ, बहुगुणा से पीछे चल रहे थे। ऐसे में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने तब अमिताभ के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली थी। चुनाव प्रचार के दौरान जया ने इलाहाबाद की जनता से जो कहा, वह बिग बी की जीत का कारण बन गया था.सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#AmitabhBachchan #JayaBachchan #AmitabhBachchanBirthday #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma