कहते हैं कि हर इंसान का वक्त बदलता है कभी तो 70 के दशक में हिंदी सिनेमा के जुबली कुमार राजेंद्र कुमार से राजेश खन्ना ने स्टारडम छीन लिया था. जबकि 80 के दशक में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से स्टारडम का खिताब खिसक कर अमिताभ बच्चन की झोली में चला गया.
आपको बता दें कि जब अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे तब राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके थे. लेकिन इन दोनों अभिनेताओं के बीच स्टारडम के अस्तित्व की असली लड़ाई फिल्म ‘आनंद’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई.