इसके बाद एक ऐसा भी समय आया जब अमिताभ के नाम से ही राजेश खन्ना चिढ़ गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान जब एक पत्रकार ने राजेश खन्ना से अमिताभ को लेकर सवाल किया था तो काका बेहद भड़क गए थे। दरअसल उन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में यह चर्चाएं आम थी कि राजेश खन्ना काफी लेट-लतीफ हैं। वह अक्सर अपने फिल्मों के सेट पर घण्टों लेट पहुंचते थे। वही अमिताभ के बारे में यह बात कही जाती थी कि वह टाइम के बड़े पक्के हैं। वह अपने फिल्मों के सेट पर हमेशा 10 मिनट पहले ही आ जाते थे।