राइटर राशिद किदवई ने भी अपनी बुक,'नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स' में रेखा और रंजीत के इस किस्से का ज़िक्र किया है. किताब के मुताबिक, रेखा ने रंजीत की फिल्म का साइनिंग अमाउंट तक भी लौटा दिया था. उधर, फिल्म के हीरो धर्मेंद्र भी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हो गए थे. फिर धर्मेंद्र ने ही रंजीत को एक्ट्रेस अनीता राज को फिल्म में लेने की बात की. हालांकि उनके साथ भी बात जम नहीं पाई, जिसके बाद रंजीत ने विनोद खन्ना, फराह नाज और किमी कातकर को कास्ट किया था.