Listen

Description

उन दिनों रेखा को गंभीर एक्ट्रेस के तौर पर पहचान नहीं मिली थी। तभी फिल्म निर्देशक दुलाल गुहा ने फिल्म दो अंजाने रेखा को ऑफर की। हालांकि इस फिल्म को शर्मिला टैगोर और मुमताज़ ठुकरा चुके थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिर आखिर रेखा ने निगेटिव किरदार क्यों चुना?