अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम जब भी सामने आता है, तो उनकी फिल्म ‘जंजीर’ (Zanjeer) का जिक्र अक्सर होता है. यह वो फिल्म थी, जिसने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंगमैन की उपाधि दी. इसके बाद 20 साल तक लोगों ने उन्हें एंग्री यंगमैन के तौर पर ही पहचाना. हालांकि, अमिताभ बच्चन को एंग्री यंगमैन की पहचान दिलाने में जितना हाथ प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) का रहा है, उतना ही नामी लेखक सलीम खान (Salim Khan) का भी रहा. प्रकाश मेहरा ने भले ही उन्हें फिल्म जंजीर में रोल दिया, लेकिन सलीम खान के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को यह उनकी बदौलत मिला. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ
#AmitabhBachchan #SalimKhan #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma