अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच इतनी दूरियां आ गईं थी कि 'काला पत्थर' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी हुई. एक सीन के दौरान दोनों स्टार्स के बीच बराबर की लड़ाई होनी थी. पर अमिताभ बच्चन सीन में कुछ ज्यादा डूब गये और शत्रुघ्न सिन्हा को बुरी तरह पीट दिया. दोनों की लड़ाई देख कर शम्मी कपूर डर गये और भागकर दोनों को अलग करवाया. बात इतनी बिगड़ गई थी कि शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म में काम करने से मना दिया था. पर फिर बाद में जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग पूरी हुई.