सोनिया गांधी जब पहली बार भारत आईं तो वो राजीव गांधी की पत्नी बनने से पहले अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर पर उनकी बेटी बनकर रुकीं. यहीं पर उन्होंने हिन्दुस्तानी सभ्यता सीखी. हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने ही सोनिया गांधी का कन्यादान किया था. सोनिया तब अमिताभ को अपना भाई मानती थीं. ये दोस्ती बहुत गहरी थी. लेकिन फिर सोनिया गांधी के अचानक से राजनीति में आने पर ये दोस्ती टूट गई. सुनिए पूरा किस्सा
#amitabhbachchan #soniagandhi #podcast #thebollywoodradio #podcasting