एक से कद-काठी और लगभग एक सा अंदाज. दोनों ने मेहनत की और आगे चलकर महान कलाकार भी कहलाए. एक हीरो बना, लेकिन फ्लॉप होता गया और दूसरे ने विलेन बन दूसरे सितारों के पसीने छुड़ा दिए. 70 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ पर्दे पर भी नजर आए. दोनों के साथ देख ये कह पाना मुश्किल होता था कि दोनों में से बेहतर कौन? लेकिन, सुपरस्टार बनते-बनते इस स्टार ने वो गलतियां की, जिसका उन्हें अफसोस तो था, लेकिन फिर कह बैठे कि 'सब विधि का विधान, लेकिन आज भी...' कौन था। ये दिग्गज स्टार थे विनोद खन्ना। सुनिए पूरा किस्सा।