हिंदी सिनेमा के प्रारंभिक दौर के खलनायकों में अभिनेता प्राण (Pran) अग्रणी स्थान रखते हैं। उनके अभिनय के लोग कायल हो गए थे और कई फिल्मों में प्राण का किरदार मुख्य हीरो के किरदार पर भारी पड़ जाता था। 12 फरवरी, 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में जन्मे प्राण कृष्ण सिकंदर का परिवार ठीकठाक संपन्न था। बचपन से ही प्राण का मन पढ़ाई में नहीं लगता था और वो फोटोग्राफर बनना चाहते थे। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ। संपर्क - tbrbussiness@gmail.com
#Pran #OldMovie #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma