अनिल धवन का लुक अगर आपको याद नहीं आ रहा तो, तो 70 के दशक का बेहद खूबसूरत और पॉपुलर गाना ‘तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम (Teri Galiyon Mein) ‘ का वीडियो देख लीजिए. इस वीडियो में ब्लू चेक पैंटसूट में नजर आ रहा हैंडसम नौजवान ही अनिल धवन हैं. बता दें कि इस गाने को मोहम्मद रफी ने गया है और यह सदाबहार खूबसूरत गाना 1974 में आई फिल्म हवस (Hawas) का है. इस फिल्म में अनिल धवन एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Singh) के हीरो बने थे.