राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम दिलचस्प नहीं रही थी. जिंदगी जीने का अपना ही अंदाज, हिट फिल्में, स्टारडम, लव लाइफ, लड़कियों के बीच गजब का क्रेज, सब मिलाकर राजेश खन्ना एक अलग ही तिलिस्म रचते थे. आज भी उनके बारे में किस्सों के अंबार है और लोग बड़ी ही दिलचस्पी से सुनते-पढ़ते हैं. राजेश की जिंदगी में अंजू महेंद्रू, डिंपल कपाड़िया के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन एक और महिला थी, जो खुद को राजेश की लिव-इन पार्टनर बताया करती थी, नाम था अनीता आडवाणी. अनीता ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. शो के दौरान अनीता ने बताया था कि वह डिप्रेशन में थीं और शो में आने से उन्हें शांति मिली है.