राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के रिश्ते की शुरुआत साल 1965 के आसपास शुरू होती है। काका फिल्मों में काम पाने के लिए हाथ-पैर चला रहे थे अंजू भी स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थीं। दोनों करीब 7 साल तक साथ रहे और फिर अचानक से राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। अलग होने के 17 साल बाद काका फिर अंजू के करीब आए।