मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे थे। साल 2017 में मलाइका ने अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से अपनी राहें अलग कर ली थीं। दोनों के तलाक के बाद कई वजहें निकलकर सामने आई थीं। लेकिन दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। तलाक के सवाल पर अरबाज और मलाइका अक्सर बचते हुए नज़र आते हैं. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#MalaikaArora #ArbaazKhan #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma