Listen

Description

दादामुनि के नाम से मशहूर अभिनेता अशोक कुमार (Ashok Kumar) का जन्म 13 अक्तूबर 1911 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। अशोक कुमार का नाम पहले कुमुदलाल गांगुली था। जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आए तो लोग उन्हें प्यार से दादामुनि (बड़े भाई) कहकर बुलाने लगे। 40 और 50 के दशक में हीरो बनकर, फिर चरित्र किरदार कर अशोक कुमार ने दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया।
#AshokKumar #DevikaRani #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio