Listen

Description

किस्सा कुछ यूं है कि बप्पी दा इस पार्टी में पहुंचे और अपने अंदाज़ के मुताबिक़ उन्होंने खूब सारा सोना पहना हुआ था. ऐसे में जैसे ही बप्पी दा की मुलाकात राज कुमार से हुई तो उन्हें देखते ही राज कुमार बोले बहुत खूब, तुमने तो एक से बढ़कर एक गहने पहने हुए हैं बस एक मंगलसूत्र की कमी रह गई थी, वो भी पहन लेते. ख़बरों की मानें तो राजकुमार द्वारा अचानक ऐसा कहे जाने पर बप्पी दा कुछ पलों के लिए सकपका से गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात को हंसी-मजाक समझकर टाल दिया था.