किस्सा कुछ यूं है कि बप्पी दा इस पार्टी में पहुंचे और अपने अंदाज़ के मुताबिक़ उन्होंने खूब सारा सोना पहना हुआ था. ऐसे में जैसे ही बप्पी दा की मुलाकात राज कुमार से हुई तो उन्हें देखते ही राज कुमार बोले बहुत खूब, तुमने तो एक से बढ़कर एक गहने पहने हुए हैं बस एक मंगलसूत्र की कमी रह गई थी, वो भी पहन लेते. ख़बरों की मानें तो राजकुमार द्वारा अचानक ऐसा कहे जाने पर बप्पी दा कुछ पलों के लिए सकपका से गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात को हंसी-मजाक समझकर टाल दिया था.