अपनी मां को स्टेज पर परफॉर्म करते देख बिंदू के मन में एक्ट्रेस बनने का ख्याल आया था, जबकि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनना चाहते थे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. पिता अचानक बीमार पड़े और दुनिया में नहीं रहें तो 7 बहन और 1 भाई वाले परिवार की जिम्मेदारी सबसे बड़ी बहन होने के नाते बिंदू पर आ गई थी. 11 साल की उम्र में ‘अनपढ़’ फिल्म में माला सिन्हा की बेटी का रोल प्ले किया था.