बिंदु ने अपने साथ होने वाले बर्ताव के बारे में आगे कहा, “लोगों को लगता था कि मैं बहुत बुरी हूं। वे गालियां तो थिएटर में भी देते थे, लेकिन मैं इसे अपनी एक्टिंग की तारीफ के तौर पर लेती थी। वे गालियां मेरे लिए पुरस्कार समान थीं। जब मेरे मेल फैंस मुझसे मिलने आते थे तो उनकी पत्नियां उन्हें छुपा लेती थीं या मेरे पास आने नहीं देती थीं।”