बॉलिवुड फिल्मी पर्दे पर प्यार के रील लाइफ किस्सों ने जितना दर्शकों के दिलों को छूआ उतना ही मजेदार इनमें नजर आनेवाले फिल्मी सितारों के असली प्यार का किस्सा भी है। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलिवुड सितारे धर्मेन्द्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema malini) की जोड़ी और इन ऐक्टर्स पर फिदा होने वाले सितारों की। धर्मेन्द्र की लव स्टोरी की चर्चा होते ही लोग हेमा मालिनी को याद करते हैं, लेकिन उनसे किसी ने एकतरफा बेइंतहां प्यार भी किया था। हेमा मालिनी भी जहां एक तरफ धर्मेन्द्र के प्यार में गिरफ्तार थीं वहीं उनपर बॉलिवुड के दो शानदार ऐक्टर्स जान छिड़कते थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Dharmendra #HemaMalini #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma