Listen

Description

देश में होली का उत्‍साह है। गली-मोहल्‍ले से लेकर ऑफिस-कॉलेज तक, हर ओर रंग-गुलाल उड़ रहे हैं। लोग होली की तैयारियों में जुट हैं। रंग-गुलाल के साथ गुझिया की भी डिमांड बढ़ गई है। बाहर रहने वाले लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं, ताकि अपनों के साथ त्‍योहार मना सकें और उसे यादगार बना सकें। हालांकि, इस बार बॉलीवुड की होली फीकी रहेगी, क्‍योंकि इंडस्‍ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से बी-टाउन में गम का माहौल है। वहीं, एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड की एक खास होली की खूब चर्चा होती थी। इसमें भी सबसे खास बात यह होती कि एक ओर जहां इस होली में शामिल होने वाला बड़ा कलाकार समझा जाता, तो वहीं इंडस्‍ट्री में एक ऐसा सुपरस्‍टार भी था, जो कभी इस होली में नहीं गया। आइये आपको बताते हैं कि कहां होती थी बॉलीवुड की सबसे फेमस होली और कौन सुपरस्‍टार रहता था इससे दूर