मुमताज (Mumtaz) अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा रही हैं। मुमताज की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर राजेश खन्ना के साथ खूब पसंद की गई। वहीं ऑफ स्क्रीन दोनों कलाकारों की इतनी अच्छी जमती थी कि कई बार लोगों को भ्रम हो गया था कि मुमताज और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों के बीच हमेशा दोस्ती ही रही। ऐसे ही मुमताज का नाम शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) से भी जुड़ा था। तो वहीं यश चोपड़ा से भी एक्ट्रेस मुमताज के अफेयर के किस्से मशहूर हुए थे।
#YashChopra #Mumtaz #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint