Listen

Description

आपदा के इस समय में जरूरी सामानों की कालाबाजारी को लेकर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र Dharmendra) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्म की एक क्लिप शेयर की है। यह वीडियो दिलीप कुमार की फिल्म ‘फुटपाथ’ का है। इस क्लिप में दिलीप कुमार कह रहे हैं, “जब शहर में बीमारी फैली, तो हमने दवाइयां छुपा दीं और उनके दाम बढ़ा दिए। जब हमें मालूम हुआ कि पुलिस हम पर छापा मारने वाली है, तो हमने वहीं दवाइयां गंदे नाले में फिकवा दीं।” सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ

#DilipKumar #Dharmendra #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma