परवीन बॉबी (Parveen Babi) और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) के बीच बहुत गहरा प्यार था, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं की डैनी से परवीन दूर होने लगी थीं, लेकिन कभी एक्ट्रेस ने अपनी दोस्ती खत्म नहीं की थी। डैनी से ब्रेकअप के बाद भी परवनी एक काम ऐसा करती थीं, जिसे देखकर पहली बार डैनी डर गए थे। ब्रेकअप के बाद भी परवनी डैनी के घर में चुपके से घुस जाती थीं। खास कर उनके बेडरूम में. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Danny #ParveenBabi #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint