अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर के हिट होते ही राजेश खन्ना का सितारा डूबने लगा था. यश चोपड़ा ने अपनी पहली फिल्म दाग में तो राजेश खन्ना को साइन किया मगर फिर दीवार और कभी कभी में अमिताभ बच्चन एक बार फिर नज़र आए. सालों बाद सलीम खान ने बताया कि दीवार में अमिताभ बच्चन को क्यों लिया?