Listen

Description

भारतीय सिनेमा में स्वत्रंतता के बाद सबसे ज्यादा कामयाब दस अभिनेताओं में देव आनन्द शुमार थे। उन्होंने आधी शताब्दी तक बड़े पर्दे पर सम्मानजनक स्थान बनाया। आज भी जब उन पर फिल्माया कोई यादगार गीत या उनकी अभिनीत फिल्मे टी.वी. चैनल्स पर आती है, चालीस-पैंतालिस वर्ष से अधिक आयु वाले दर्शकों के हाथ में चेनल बदलता रिमोट वहीं थम जाता है और वे आधी-अधूरी ही सही देव आनन्द की फिल्म जरूर देखना चाहते हैं। यही देव आनन्द की असल कामयाबी है।