देव आनंद (Dev Anand) और गुरु दत्त (Guru Dutt) की दोस्ती के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं. ये दोनों ही एक्टर अपने संघर्ष के दिनों से साथ थे और फिल्मों में बेहिसाब स्टारडम हासिल करने के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम रही. इन दोनों स्टार्स की दोस्ती कितनी गहरी थी इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दोनों ने संघर्ष के दिनों में एक-दूसरे को अपनी- अपनी फिल्म में मौका देने का वादा किया था. देव आनंद ने गुरु दत्त को अपनी फिल्म का डायरेक्टर बनाने का वादा किया. तो वहीं गुरु दत्त ने एक्टर को अपनी फिल्म में कास्ट करने का वादा कर डाला था. इतना ही नहीं दोनों ने अपना वादा बखूबी निभाया भी.