Guide Unknown Facts: ये फिल्म भारत के प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक आर के नारायण के उपन्यास पर बनी है. फिल्म में वहीदा रहमान और देव आनंद साथ नजर आए थे. ये फिल्म थी साल 1968 में आई फिल्म 'गाइड', जिसने इतिहास रच दिया था. अपने दौर से बहुत आगे की इस फिल्म में शादीशुदा महिला का गैर मर्द से प्रेम दिखाने के साथ बिना किसी खलनायक के रिश्तों और हालात पर कहानी रची गई थी। सुनिए पूरा किस्सा