बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता था। यूं तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ‘आखिरी खत’ से कदम रखा था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म ‘अराधना’ से मिली थी। हालांकि काका की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा था और उनकी फिल्में तक फ्लॉप होने लगी थीं। लेकिन इस वक्त काका को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर देव आनंद ने सहारा दिया था।