बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति और एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के हीमैन कहे जाते हैं। रोमांटिक हीरो होने के साथ उनकी हीमैन की छवि बहुत रेयर है, क्योंकि अब तक बॉलीवुड में कोई भी एक्टर अपनी एक ही छवि के लिए पहचाना जाता है,लेकिन धर्मेंद्र अपवाद हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र की पोल खोलते हुए कहा था कि धर्मेंद्र नॉटी और एक्ट्रेसेस की खबर रखने वालें हीरो रहे हैं।धर्मेंद्र भी मुस्काराते हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पोल खोल का मजा ले रहे थे। एक बार कॉमेडी नाइट्स में गेस्ट बन कर पहुंचे धर्मेंद्र ने एक प्रोड्यूसर की बात भी बताई थी. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Dharmendra #HemaMalini #SidharthShuklaDeath #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma